पवित्र निश्छल निस्वार्थ "प्रेम"
और इस दुर्लभता में भी अगर
आपको मिल जाए
पवित्र निश्छल निस्वार्थ
"प्रेम"
तो आपके भाग्य की सराहना
शब्दों में नहीं की जा सकती।
ये दुर्लभ प्रेम पवित्र निश्छल निस्वार्थ
केवल शब्द नहीं हैं
दुनियां की सबसे दुर्लभ वस्तु है
पवित्र निश्छल निस्वार्थ "प्रेम"
कोई मनुष्य ही.. आपको दे सकता है
अगर आपको भी ऐसा ... लगता है...
यकीनन ..ये आपका सबसे बड़ाभ्रम है
...भ्रम नहीं अगर...तो सोचिए..
क्या आपमें क्षमता है ?
किसी के मन के अथाह समंदर की
थाह पाने की या
क्या आपमें कुशलता है?
किसी के मन की अनंत गहराई में
गोते लगाने की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें