मैं भारतीय हूँ
भारतीय ही रहना चाहता हूँ
मातृभूमि की रग रग में,
मैं लहू सा बहना चाहता हूँ
मैं भारतीय हूँ
हँस-हँस के अपने प्राणों की
बाजी लगाना चाहता हूं
भारत माँ की रक्षा को
ये शीश कटाना चाहता हूं।
मैं भारतीय हूँ
मैं इंसान हूँ पशु नहीं
जो भरण पोषण तक सीमित हो।
धरती के हर जीव को मैं,
पोषित देखना चाहता हूँ।
मैं भारतीय हूँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें