रविवार, 29 अगस्त 2021

मंत्र सिद्ध होते हैं

मंत्र कोई भी हो।
जाप में अगर शिद्दत हो।
तो मंत्र सिद्ध हो जाते हैं।
मंत्र रग रग में बस जाते हैं।
अब मंत्र तुम्हारे वश में नहीं
तुम मंत्र के वश में हो।
तुम चाहे सोओ जागो
रोओ बैठो खाओ
कुछ निरंतर है
जो घट रहा है 
तुम्हारे भीतर।
जिसका तुम्हारी
मनःस्थिति से कोई 
सरोकार नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्त्री एक शक्ति

स्त्री हूं👧

स्री हूं, पाबंदियों की बली चढ़ी हूं, मर्यादा में बंधी हूं, इसलिए चुप हूं, लाखों राज दिल में दबाए, और छुपाएं बैठी हूं, म...

नई सोच