बिना बताए
बिना कहे
बिना कोई
दस्तक़ दिए
चुपके से
जीवन यूँ ही
खत्म हो जाता है
सबको हैरान
सबको निस्तब्ध।
सबको बेचैन
कर जाता है।
जीवन यूँ ही
खत्म हो जाता है
सभी लड़ाई
सभी झगड़ो
सभी मतभेदों
सभी घृणाओं को
पूर्ण विराम दे जाता है।
बिना बताए
बिना कहे
बिना कोई
दस्तक़ दिए
चुपके से
जीवन यूँ ही
खत्म हो जाता है
सबको हैरान
सबको निस्तब्ध।
सबको बेचैन
कर जाता है।
जीवन यूँ ही
खत्म हो जाता है
सभी लड़ाई
सभी झगड़ो
सभी मतभेदों
सभी घृणाओं को
पूर्ण विराम दे जाता है।
जीवन यूँ ही
खत्म हो जाता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें