सोमवार, 12 जुलाई 2021

hindi/poem/बादल

आसमां में घिरे
काले घने उफ़नते
बादलों को देखकर
मन  मे एक आस सी जगी
एक प्यास सी जगी
हर बार की तरह
इस बार भी वो लुभाने आए
तरसाने आए
आसमां में घिरे
काले घने उफ़नते
बादलों को देखकर 
रिमझिम बरसात की
ठंडी फुहार की
नम ज़मी की
गीली मिट्टी की
सौंधी सी याद सी महकी
आसमां में घिरे
काले घने उफ़नते
बादलों को देखकर
न जाने कौन सी बयार चली
किस दिशा को चली
बादलों के उफान को
बहा ले गई
आसमां में घिरे
काले घने उफ़नते
बादलों को देखकर
मन में एक आस सी जगी
एक प्यास सी जगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्त्री एक शक्ति

स्त्री हूं👧

स्री हूं, पाबंदियों की बली चढ़ी हूं, मर्यादा में बंधी हूं, इसलिए चुप हूं, लाखों राज दिल में दबाए, और छुपाएं बैठी हूं, म...

नई सोच