सोमवार, 26 जुलाई 2021

hindi kavita/kavita in hindi/ऐसे व्यक्ति की ईश्वर भी सहायता नही कर सकतेhindi kavita/kavita in hindi/

जिस व्यक्ति में भाव नहीं
भावना नहीं
बात सुनने का धैर्य नहीं
विचारों में कोई समझ नहीं
जो हवा के झोंको की तरह 
 निर्णय बदलता हो।
सुने बिना प्रतिक्रिया देता हो।
हर पल एक नया लक्ष्य
तय करता हो।
ऐसे व्यक्ति की
ईश्वर भी सहायता नही कर सकते।
जो हर  काम  को
अधूरा ही छोड़ देता हो।
आसमान में तीर चलाता हो।
सिर्फ़ डींगे ही, हांकता हो।
अपनी बेहूदी बातों में
दूसरों को उलझाता हो।
कमी बताने पर
मेघों सा गरजता हो
मीठी चिकनी चुपड़ी बाते सुनने को
अपनी हानि तक करवाता हो।
ऐसे व्यक्ति की 
ईश्वर भी सहायता नही कर सकते।

2 टिप्‍पणियां:

स्त्री एक शक्ति

स्त्री हूं👧

स्री हूं, पाबंदियों की बली चढ़ी हूं, मर्यादा में बंधी हूं, इसलिए चुप हूं, लाखों राज दिल में दबाए, और छुपाएं बैठी हूं, म...

नई सोच