सोमवार, 21 जून 2021

उसने प्रेम में

kavita in hindi

उसने प्रेम में कुछ 
ऐसी शर्त रखी मुझसे।
साथ दूंगा जीवन भर
मगर ख़बरदार
कभी कोई सवाल
 न हो मुझसे।
उसने प्रेम में कुछ 
ऐसी शर्त रखी मुझसे।
मेरी शर्तों पर जीना
मेरी ही शर्तों पर मरना
अगर ख्वाइश है।
 रिश्ता बनाए रखना।
उसने प्रेम में कुछ 
ऐसी शर्त रखी मुझसे।
तेरा गम तेरा ही रहेगा
मुझसे बाँटने की
सोच न लेना।
हा खुशी बाँटने
के लिए
मैं हरदम 
तैयार हूं।
उसने प्रेम में कुछ 
ऐसी शर्त रखी मुझसे।
मुझे एक जीती जागती
सूरत से।
एक खामोश 
मूरत बना दिया
प्रेम देने की एवज़ में
मेरा अस्तित्व ही मिटा दिया।
उसने प्रेम में कुछ 
ऐसी शर्त रखी मुझसे।

More kavita in hindi, on life, poems and kavita on maa




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्त्री एक शक्ति

स्त्री हूं👧

स्री हूं, पाबंदियों की बली चढ़ी हूं, मर्यादा में बंधी हूं, इसलिए चुप हूं, लाखों राज दिल में दबाए, और छुपाएं बैठी हूं, म...

नई सोच