सोमवार, 25 अगस्त 2025

मांस भक्षी को अपना स्वाद चाहिए

मांस भक्षी को 
अपना स्वाद चाहिए 
और कसाई को अपना फ़ायदा ।  
जाली में कैद वो पशु पक्षी 
जो पल पल छुरे को देख कर ,
अपनी मृत्यु की कल्पना से
 जिस दर्द और दहशत से 
गुजर रहे है ,
 छुरे के नीचे गर्दन आने से पहले, 
वो,
 नज़ाने कितनी बार मर रहे है।
 ये अंदाजा भला..
 मांस भक्षी और कसाई 
कैसे लगा सकता है?
 भला उसको क्या फ़र्क पड़ता है
 उस दर्द से..उस दहशत से..मनु...

The Caged Ones

The meat eater craves,
the butcher gains,
But who will measure
the silent pains?

Behind the bars,
with fearful eyes,
Birds and beasts
await demise.

They watch the knife,
its gleaming breath,
They die each moment,
before their death.

The terror burns,
their spirits cry,
Yet none can hear
the pleading sigh.

The butcher smiles,
the eater feasts,
But who will feel
the pain of beasts?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्त्री एक शक्ति

स्त्री हूं👧

स्री हूं, पाबंदियों की बली चढ़ी हूं, मर्यादा में बंधी हूं, इसलिए चुप हूं, लाखों राज दिल में दबाए, और छुपाएं बैठी हूं, म...

नई सोच