दो पल के,आकर्षण में
कुछ रिश्ते बनते है।
जीवनपर्यंत, साथ चलने को
मगर कितने रिश्ते,चल पाते है?
और कितने ठहर जाते हैं?
कुछ परिस्थितियों के
बोझ से,
तो कुछ,दूसरे की सोच से
दब जाते हैं।
नहीं स्वीकार कर पाते वो,
आधिपत्य किसी और का।
बस यहीं,रिश्ते दम तोड़ जाते हैं
नाज़ुक से धागे,टूट जाते हैं।
एक तरफ़ उम्मीद हो
और दूसरी तरफ़ तिरस्कार,
इसी खींचतानी में,
बातों के,
सिलसिले रूठ जाते है।
ना वो हमें समझ पाते,
ना हम उन्हें समझ पाते,
तब दौर सिर्फ,
दोषारोपण के रह जाते है।
ना वो थम पाते हैं,
ना हम रुक पाते है
फिर भी नाजाने,किस उम्मीद में
निभाते हैं।
बार- बार लौट आते हैं।
फिर क्या? वहीं घृणा!
वहीं तिरस्कार?
अब लगता है शायद
थमेगा ये कारवां भी
ना दोष रहेंगे,
ना दोषारोपण,
ना कोई अपेक्षा
ना बदले में उपेक्षा
रहेंगी तो बस
दो
दिशाएं।
एक में तुम
और एक में हम।
देखो अब ना कोई गिले,
ना कोई भरम,
ना कोई शिकवे,
ना कोई ग़म।
छू सकूँ किसी के दिल को अपनी कविता कहानी से तो क्या बात है। अहसास कर सकूं हर किसी के दर्द को अपनी कविता कहानी से तो क्या बात है। जीते जी किसी के काम आ सकूँ तो क्या बात है। kavita in hindi, hindi kavita on life, hindi poems, kavita hindi mein on maa
शनिवार, 6 जुलाई 2019
रिश्ते आज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
स्त्री एक शक्ति
स्त्री हूं👧
स्री हूं, पाबंदियों की बली चढ़ी हूं, मर्यादा में बंधी हूं, इसलिए चुप हूं, लाखों राज दिल में दबाए, और छुपाएं बैठी हूं, म...
नई सोच
-
क्यों मन तुम्हारा भटक गया है? उस अदृश्य और कल्पित के चारों ओर, सिर्फ भ्रमित ही जो करता हो, उद्गम भी नहीं जिसका, नहीं कोई छोर। क्या...
-
गली में उछलते कूदते बच्चे से न जाने कब मैं बड़ा हो गया। आज आईने में खुद को देखा तो पता लगा मैं बूढ़ा हो गया। मुझे तो सिर्फ और सिर्फ वो बचपन य...
-
स्री हूं, पाबंदियों की बली चढ़ी हूं, मर्यादा में बंधी हूं, इसलिए चुप हूं, लाखों राज दिल में दबाए, और छुपाएं बैठी हूं, म...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें